तिसरी, गिरिडीह
तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारी गांव के समीप तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई है।
बता दें मृतका 9 वर्षीय पायल कुमारी है। विगत हो कि रविवार की सुबह नहाने के क्रम में चार बच्चियां तालाब के गहरे पानी में डूब गई थी। जिसमे से तीन बच्चियों को ग्रामीणों ने सकुशल बचा लिया था। वहीं मृतका पायल को काफी मशक्कत के बाद तालाब से निकाला गया था। जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पायल को गिरिडीह रेफर कर दिया गया था।
बताते चलें कि गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचने के तुरंत बाद ही जब चिकित्सकों ने जांच किया तो उन्हे पायल मृत मिली। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।