नहाने के क्रम में तालाब में चार बच्चे डूबे, एक की हालत गंभीर, किया गया रेफर




तिसरी, गिरिडीह

तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में एक तालाब में नहाने के क्रम में चार बच्चे तालाब में डूब गए। स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। जिसमे तीन बच्चों की स्थिति ठीक बताई जा रही है। वहीं एक बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भंडारी पंचायत के बगल स्थित तालाब में कुछ बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान कुछ जानवर पानी पीने तालाब में आया तो बच्चो ने जानवर का पूछ पकड़ कर तालाब के इस पार से उस पार जाना चाहा। 
इसी दौरान चारो बच्चे गहरे पानी मे चले गए और चारो बच्चे पानी मे डूब गए। डूबने के क्रम में जब बच्चे चीखने चिल्लाने लगे, तभी तालाब में मौजूद अन्य लोगों के हो हल्ला करने पर ग्रामीण दौड़ कर आए व किसी तरह तीन बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान तीनो बच्चों ने एक और बच्ची के तालाब में डूबे रहने की बात बताया। काफी मसक्कत के बाद करीब बीस मिनट के बाद चौथे बच्चे को भी खोज निकाला गया। साथ ही तत्काल बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बच्ची की हालत गम्भीर बताया जा रहा है। वहीं बच्ची का नाम रामविलाश शर्मा की पुत्री पायल कुमारी 9 वर्ष बताया जा रहा है।