सड़क निर्माण व चेक डैम निर्माण कार्य में बरती जा रही है अनियमितता, ग्रामीणों ने किया कार्यवाही का मांग



बगोदर, गिरिडीह
रिपोर्ट : अशोक कुमार 

बगोदर के जीटी रोड स्थित मंझलाडीह से सरिया के अमनारी तक प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत निर्माण किए जा रहे सड़क मे ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य मे काफी अनियमितता बरती जा रहा है। सडक की घटिया निर्माण से स्थानीय जन प्रतिनिधियों मे ठेकेदार के प्रति काफी आक्रोश है। वही सडक की घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रमीणो ने मुखिया पति धनेशवर मरांडी व पंसस पति लखेन्द्र सिंह के साथ मिलकर ठेकेदार के खिलाफ निर्माणाधीन रोड धवैया मे धरना प्रदर्शन किया। वही सुचना पर पहुंचे बगोदर के उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह ने भी उक्त रोड का निरीक्षण किया।
बताया कि ठेकेदार के द्वारा घटिया से घटिया काम किया गया है। रोड मे पिचिंग मोटाई से कम किया गया है। 20 एमएम की जगह सिर्फ 10-15 एमएम पिचिंग किया गया। साथ ही रोड मे गड्ढे को मेटल के जगह डस्ट से भरकर पिंच कर दिया गया है। जिसे लेकर विभाग से जांच कर ठेकेदार पर कारवाई की मांग किए है।
मौके पर कुंजलाल साव, सीताराम मोदी, रामदेव मरांडी, बहुदर हेम्ब्रम, थानु साव अर्जुन साव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।  

चेक डैम में भी मिली गड़बड़ी

इधर बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत के पेसरा नाला में बन रहे चेक डेम का भी गुरूवार को बगोदर उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण मे कार्य मे भारी अनियमिता पाई गई। ठेकेदार के द्वारा प्रकालन के अनुसार कार्य नही कराया जा रहा है।उन्होंने विभाग के जेई से बात कर अभिलंब कार्य को ठीक करवाने को कहा है।