हाइवा द्वारा कुचले जाने से बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्रा की हुई मौत


रांची

राजधानी रांची में भीषण सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्रा को हाइवा ने कुचल दिया। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रांची के बूटी मोड़ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के गेट के पास हादसा हुआ। मृत छात्रा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स ले जाया गया है।

आर्मी पब्लिक स्कूल की दसवीं क्लास की छात्रा सिमरन मैट्रिक का एग्जाम दे रही थी, उसका सेंटर केंद्रीय विद्यालय में पड़ा था. बुधवार को अपने नाना के साथ स्कूटी से एग्जाम सेंटर के लिए निकली थी. लेकिन घर से निकलने के बाद कुछ ही दूर दीपाटोली आर्मी कैंट के पास एक तेज गति के हाइवा ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने की वजह से सिमरन सड़क पर गिर पड़ी. इसी बीच उसके सर पर हाइवा का चक्का चढ़ गया, जिससे मौके पर ही सिमरन की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. इस हादसे में सिमरन के नाना बुरी तरह जख्मी हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए रिम्स भर्ती करवाया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा सिमरन के पिता सतीश कुमार भारतीय सेना में हवलदार के पद पर हैं. फिलहाल उनकी पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश में है. हिमाचल में पोस्टिंग होने की वजह से पूरा परिवार रांची के दीपाटोली आर्मी कैंप के पास ही रहा कर रहा था. सिमरन के नाना उसे हर रोज स्कूटी से एग्जाम सेंटर छोड़ कर आते थे.

 वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसे की सूचना मिलते ही खेल गांव और सदर थाने की टीम दोनों ही एक साथ मौके पर पहुंची. हालांकि सिमरन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि उसके नाना सड़क पर घायल पड़े हुए थे. उन्हें आनन-फानन में पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, मौके से पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हाइवा को भी जब्त कर लिया गया है. सिमरन के क्षत विक्षत शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.