बिहार
बिहार की महागठबंधन सरकार ने रमजान को लेकर सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार ने रजमान को लेकर एक आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि, “रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय से आने वाले सरकारी कर्मचारियों को अपने ऑफिस में निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व आने और निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व ही वापस जाने का निर्णय लिया गया है.” सरकार के इस फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि इससे कर्मचारियों को रमजान के महीने में राहत मिलेगी.
राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि इस फैसले का लाभ अस्थाई कर्मचारियों के साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट और आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारी भी ले सकेंगे. नीतीश कुमार सरकार के इस फैसले को लेकर जहां सरकार की सहयोगी पार्टियों ने खुशी जताई है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
नवरात्रि, रामनवमी और सावन पर भी आदेश जारी करे सरकार
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि हमने सरकार के इस फैसले के बाद मांग की है कि इसी तरह का आदेश और पत्र सरकार नवरात्रि, रामनवमी और सावन के महीने के लिए भी जारी करे. इस फैसले से सरकार की दोहरी मानसिकता झलकती है. वहीं सरकार का कहना है कि इस फैसले से सरकारी कार्यालयों में काम नहीं प्रभावित होगा. काम सुचारू रूप से चलता रहेगा. अन्य कर्मचारी अपने निर्धारित समय के अनुसार काम करते रहेंगे.