गोपालगंज
गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा लगभग 88 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर बरौली थाना प्रभारी अश्विनी तिवारी द्वारा की गयी है।
जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तस्करी के लिए गांजा एक आटो की छत में छिपा कर ले जाया जा रहा था, जिसकी उन्हे गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन गांजा तस्करों को गिरफतार किया गया है। तथा आटो व गांजा को जब्त कर लिया गया है।