Ranchi : चान्हो-मांडर press club का हुआ गठन, डॉ. संजय बने अध्यक्ष




चान्हो/मांडर

चान्हो -मांडर के पत्रकारों की बैठक कल्याण ढाबा परिसर बिजुपाड़ा में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ संजय प्रसाद के द्वारा किया गया। इस बैठक में प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने संगठन का नाम सर्वसम्मति से चान्हो- मांडर प्रेस क्लब रखा। बैठक में सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें निम्न पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया।

बैठक के दौरान संगठन का अध्यक्ष - डॉ संजय प्रसाद, उपाध्यक्ष- रहमतुल्लाह अंसारी व तबरेज आलम, सचिव- अल्ताफ अहमद अंसारी, उपसचिव - शमीम अंसारी व साबिर अंसारी, कोषाध्यक्ष- विवेक सोनी, उप कोषाध्यक्ष- शमीम अंसारी, संगठन मंत्री- अमीन अंसारी, प्रेस प्रवक्ता - आसिफ रजा एवं कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कुमार, संदीप मिश्रा, मोहसिन खान, आशीषनन्द तिवारी व ऐनुल अंसारी को बनाया गया। 

प्रेस क्लब के गठन के पश्चात अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. संजय प्रसाद ने कहा कि काफी दिनों से इस दो प्रखंड में प्रेस क्लब की जरुरत पत्रकार समझ रहे थे। आज प्रेस क्लब के गठन से सभी पत्रकारों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पत्रकारों में खुद को बेहतर साबित करने के लिए आपसी एकता व सहयोग का होना आवश्यक है। इस बैठक में चान्हो मांडर प्रखंड के पत्रकारों का आज एक मंच पर मिलन कल के गये मील का पत्थर साबित होगी। 

प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष रहमततुल्ला अंसारी ने कहा कि प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार की हर जगह अहम भूमिका होती है।प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के रुप मे पत्रकारों की गरिमामयी छवि रही है हम सभी पत्रकारों इस गरिमा को कभी धूमिल नहीं होने देना है।संगठन में शक्ति तो होती ही है किन्तु संगठन में हमें एक दूसरे से बहुत कुछ सीखने का मौका भी मिलता है।

नवनिर्वाचित सचिव अल्ताफ अहमद अंसारी ने कहा कि प्रेस क्लब के इस बैठक में जिस एकता का परिचय हमारे पत्रकार बंधुओ ने दिया है यह काफी सराहनीय है।भविष्य में भी इनका यह जज़्बा बना रहे यही उम्मीद करता हूँ।प्रेस क्लब का गठन सभी पत्रकारों को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से किया गया है अर्थात सभी फूल रुपी पत्रकारों की एक माला बनाई गई है।मंच संचालन ऐनुल अंसारी तथा धन्यवाद ज्ञापन तबरेज खान ने किया।