Giridih: मवेशी लदा वाहन सड़क पर पलटा, 4 मवेशियों की हुई मौत, वाहन छोड़ कर फरार हुए चालक व सहचालक




डुमरी, गिरिडीह 

निमियाघाट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के हेठनगर सीतानाला के समीप शनिवार की अहले सुबह मवेशियों से भरा एक ट्रक जिसका नंबर (डबल्यूबी 24 एफ 6738) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस घटना में चार मवेशियों की मौत हो गई, जबकि 2 मवेशी घायल हो गया।
बताया जाता है कि बगोदर की ओर से धनबाद की ओर जा रही उक्त ट्रक में कुल 24 मवेशी लोड था। इधर घटना के बाद पुलिस ने मृत एवं घायल मवेशियों को छोड़ शेष मवेशियों को मधुबन गौशाला भेज दिया। वहीं घटना के बाद ड्राइवर और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है, जबकि ट्रक को जब्त कर थाना ले आई।