गोड्डा
शराब के नशे में धुत बेटा इस कदर हैवान बन गया कि पारिवारिक विवाद के बाद अपने ही पिता की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना झारखंड के गोड्डा जिले के राजाभीठा थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाले आदिम जनजाति समाज के 52 वर्षीय बबलू मालतो की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या उन्हीं के शराबी बेटे विलियम मालतो उर्फ मंगला ने कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं गरीब पिता की बेरहमी से की गई हत्या की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
नशे में धुत रहता था बेटा
जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बबलू मालतो का बेटा विलियम मालतो हमेशा शराब के नशे में धुत रहता था। शराब के नशे में उसका गांव के अन्य लोगों से अक्सर विवाद होता रहता था। बेटे के इतनी शराब पीने और गांव में होने वाले विवादों से परेशान पिता उसे शराब छोड़ने की नसीहत देता था। इसी बीच रविवार को विलियम शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा था पिता ने जैसे ही बेटे को ऐसी अवस्था में देखा वह उसकी हरकतों पर झल्लाते हुए उसे शराब छोड़ने की बात कहकर डांट फटकार करने लगा।
शराबी बेटे को नहीं बर्दाशत हुई पिता की डांट
पिता द्वारा शराब छोड़ने की नसीहत देना और डांटना शराबी बेटे को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने घर में रखे लाठी से पिता के सर पर बेरहमी से वार कर दिया। सिर पर लगे जोरदार चोट के कारण पिता वही बेहोश होकर गिर पड़े और ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। बता दें कि जिस वक्त आरोपी बेटे और पिता के बीच विवाद हो रहा था, उस दौरान मृतक बबलू मालतो की पत्नी बेटे को पिता की पिटाई करने से रोक रही थी, लेकिन इंसान से हैवान बने बेटे ने बेरहमी से पीट-पीटकर अपने पिता को मौत की नींद सुला ही दिया।
कलयुगी बेटे को कठोर सजा देने की मांग
शराब के नशे में धुत कलयुगी बेटे द्वारा पीट-पीटकर पिता की बेरहमी से की गई हत्या मामले की सूचना रतनपुर गांव के ग्रामीणों ने गोड्डा जिले के राजाभिठा थाना कि पुलिस को दी। ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पिता के हत्यारे कलयुगी बेटे मंगला को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही मृतक बबलू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामूली विवाद के बाद शराबी बेटे द्वारा पिता की नृशंस हत्या के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों के द्वारा कलयुगी बेटे को कठोर सजा देने की पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है।