पश्चिम चम्पारण
रिपोर्ट: मोहम्मद इम्तेयाज
पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में शराब के नशे में एंबुलेंस चला रहा एंबुलेंस चालक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बैठे लोगों को रौद दिया। घटना धनहा थाना के समीप धनहा बाजार की है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात तकरीबन 8 बजे एंबुलेंस चालक उत्तर प्रदेश की तरफ से एंबुलेंस लेकर बिहार आ रहा था। नशे में होने के कारण सड़क के किनारे बैठे लोगों के ऊपर एंबुलेंस चढ़ा दिया। हालांकि संयोग अच्छा था कि जहां लोग बैठे थे वही दो बाइक खड़ी थी। बाइक की वजह से एंबुलेंस सीधा लोगों के ऊपर नहीं चढ़ा। हालांकि इस घटना में 5 लोग घायल हो गए।
जानकारी देते हुए धनहा थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि एंबुलेंस चालक की पहचान अभिषेक सिंह के रूप में हुई है जो बेतिया का रहने वाला है। बेतिया से एंबुलेंस लेकर उत्तर प्रदेश गया था। लौटने के क्रम में हादसा हुआ है। शराब के नशे में एंबुलेंस चालक को पकड़ लिया गया है। जांच कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
5 लोग हुए घायल
सभी घायल युवक एक ही जगह के रहने वाले बताए जा रहे हैं और रोजाना की तरह बाजार की तरफ टहलने के लिए निकले थे। इस घटना में मृत्यंज्य गोंड, राजेश साह, श्यामू साह, योगेंद्र कुमार, रंजीत साह घायल हो गए जिन्हें पीएससी दावा पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं इस घटना में दो बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस चालक को हिरासत में ले ली है। इसके साथ ही एंबुलेंस को जप्त कर लिया गया है।