नौ दिवसीय श्री श्री 108 रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई जलयात्रा




डुमरी, गिरिडीह

डुमरी प्रखंड के खुद्दीसार के कोयरीटोला में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 रामचरिमानस नवाह परायण महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को जलयात्रा निकाली गई। जल यात्रा में 501 युवतियों व महिलाओं ने यज्ञ मंडप से निकल कर बराकर नदी पहुंचे, जहां यज्ञ आचार्य श्री राकेशदास जी महाराज ने सभी कलशों में अभिमंत्रित कर जल को भरवाया। इसके तत्पश्चात सभी श्रद्धालु पुनः यज्ञ मंडप पहुंचे। इस दौरान शामिल श्रद्धालुओं द्वारा किये जा रहे जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। यज्ञ को लेकर आकर्षक पंडाल, साउंड एवं प्रकाश की व्यवस्था की गई है। वहीं बज रहे भक्ति गीतों से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है। साथ ही पूरा इलाका जय श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान है। 
जल यात्रा में प्रमुख उषा देवी, आजसू नेत्री यशोदा देवी, जिप सदस्य प्रदीप मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, जिप सदस्य सुनीता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव, मुखिया किरण कुमारी, जगदीश महतो, अजित कुमार, सुरेन्द्र कुमार, विजय यादव, प्रयाग गोप, अनिल रजक, रमेश रजक, नंदलाल शर्मा, यमुना वर्मा, पप्पू दास, बबलू रजक, महेश यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।