गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड स्थित पिहरा पश्चिमी के नीमाडीह भगवती मंदिर में चार दिवसीय भगवती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का धुम धाम से समापन किया गया।यज्ञ में हवन पूजन के साथ साथ प्रतिदिन भजन संध्या एवम रात्री में आचार्य विनोद कुमार शास्त्री के द्वारा प्रवचन का भी आयोजन किया गया। यज्ञ के अंतिम दिन मंदिर की परिक्रमा व हवन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया व महाप्रसाद को ग्रहण किया।
मौके पर मुखिया अमित कुमार गुप्ता, पंसस अरविंद गुप्ता, उप मुखिया संदीप कुमार, योगेन्द्र यादव,सरजुन यादव, रंजित यादव,चंदन यादव बालेश्वर यादव, संतोष यादव,सिकंदर राणा,पंकज राणा, उपेंद्र यादव एवम कैलाश यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।