होली पर झारखंड से बंगाल और पूर्वांचल के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन



धनबाद

होली से पहले बंगाल और झारखंड में बसे पूर्वांचल वालों के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है। इनमें एक रांची से बलरामपुर और दूसरी ट्रेन सांतरागाछी से बलरामपुर के लिए चलेगी। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का लाभ वाराणसी से गोरखपुर और आस-पास के यात्रियों को मिलेगा। धनबाद और इसके नजदीक के यात्री महुदा या गोमो से स्पेशल ट्रेन में सफर कर सकेंगे । जल्द ही दोनों ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी ।

1. 08028 रांची - बलरामपुर होली स्पेशल रांची से 5 मार्च को रात 11:55 पर खुलेगी। देर रात 2:15 पर बोकारो आएगी । बोकारो के बाद चंद्रपुरा, गोमो व पारसनाथ में ठहराव नहीं होगा। गया, डीडीयू, वाराणसी, भटनी, गोरखपुर होकर रात 10:00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी।

2. 08027 बलरामपुर - रांची होली स्पेशल बलरामपुर से सात मार्च की सुबह 8:45 पर खुलेगी। देर रात 2:20 पर बोकारो और अगले दिन सुबह 5:00 बजे रांची पहुंचेगी।

3. 08183 सांतरागाछी- बलरामपुर होली स्पेशल छह मार्च को सांतरागाछी से रात 8:30 पर रवाना होगी। खड़गपुर, टाटा व पुरुलिया होकर देर रात 2:48 पर भाजूडीह, अलसुबह 3:23 पर महुदा, अलसुबह 4:20 पर गोमो आएगी। कोडरमा, गया, सासाराम व डीडीयू होकर दिन में 11:20 पर वाराणसी, 12:40 पर जौनपुर, दोपहर 3:45 पर मऊ, शाम 5:30 पर भटनी, शाम 5-55 पर देवरिया सदर, शाम 7:25 पर गोरखपुर व रात 10 बजे बलरामपुर पहुंचेगी।