जुरपा में नौ दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी, आज निकलेगा कलश यात्रा



बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा

बिरनी प्रखण्ड के सिमराढाब पंचायत स्थित जुरपा में नौ दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। आज भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी इसके साथ ही नौ दिवसीय यज्ञ की शुरुआत की जाएगी।
जानकारी देते हुए यज्ञ समिति अध्यक्ष महादेव दास ने बताया कि इस महायज्ञ में जुरपा, गोंगरा, बनपुरा, पथलडीहा, चिकनीबाद, नवादा आदि गांवों के 401 कलश यात्री भाग लेंगे। कलश यात्रा ध्वनि यंत्र, ढोल के साथ भव्य तरीके से निकाली जाएगी तथा जुरपा, गोंगरा, प्रखण्ड मुख्यालय, बिराजपुर,bजितकुंडी, माखमरगो, मंझिलाडीह होते हुए पद यात्रा करते कर्री उत्तरवाहिनी नदी के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे प्रस्थान करेंगे जिसमें महिला, पुरुष,बच्चे समेत हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे ।