डुमरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : प्रतीक बरनवाल (7209820540)
डुमरी प्रखंड संसाधन केंद्र विष्णुगढ में शिक्षकों के पांचवें बैच का मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हुआ। तेरह फ़रवरी से शुरू हुए प्रशिक्षण शिविर में पांच बैच में कुल 205 शिक्षक-शिक्षिकाओं को एफएलएन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विष्णुगढ के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कांगोडी, बीआरसीसी बंशीधर राम, बीपीएम कुणाल चौरसिया, बीआरपी जलेश्वर प्रसाद, मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार, शंभु प्रसाद व प्रवीण कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार ने बताया कि निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों में मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान विकसित करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन प्री-टेस्ट के बाद निपुण भारत मिशन के विकासात्मक चरण, सामाजिक एवं भावात्मक शिक्षा के प्रमुख घटक एवं प्रभावित करने वाले कारक, भाषा और साक्षरता, लैंगिक समानता, भाषा विकास के प्रमुख घटक, मौखिक भाषा विद्यालय, डिकोडींग, पढ़ने की संस्कृति, स्कूल रेडिनेस, मूलभूत संख्या ज्ञान के मुख्य घटक, शिक्षक हस्त पुस्तिका, पाठ योजना, आकलन आदि के बारे में अगल-अलग सत्रों में विस्तार से मास्टर ट्रेनरो ने जानकारी दी है। साथ ही सार्थक परिचर्चा भी हुई है। प्रशिक्षण के दौरान सम्पर्क फाउंडेशन के अनिल कुमार व मृत्युंजय ने सम्पर्क किट, सम्पर्कशाला आदि के बारे में और पीरामल फाउंडेशन के देविका चटर्जी व कुमार विश्वजीत ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।
समापन समारोह में बीईईओ रामसेवक दांगी, मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार, शंभु प्रसाद, प्रवीण कुमार पाठक व मो आयाज अहमद, बीआरपी जलेश्वर प्रसाद, विजय कुमार पांडेय सहित बीआरसी के कर्मी मौजूद थे।