बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा
बिरनी प्रखंड के केंदुआ पंचायत भवन में गुरुवार को वित्तीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सनी श्रीवास्तव, एलडीएम नीतीश कुमार, जनता जरीडीह के शाखा प्रबंधक निकेश सिन्हा, वित्तीय साक्षरता परामर्शी सुचिता वर्मा, मुखिया सहदेव यादव, केन्दुआ पंचायत समिति सदस्य सलीम अंसारी, बैंक सखी कंचन कुमारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता के महत्व को समझाया गया और सभी लोगों को बैंक से जुड़ने की अपील की गई। साथ ही साथ लोगों को विस्तार पूर्वक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित कई बीमा योजना के बारे में बताया गया। इसके अलावा कृषि ऋण माफी, डिजिटल बैंकिंग, साइबर आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।