संदेहास्पद स्थिति में बीच सड़क पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस


गिरिडीह

गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के बंदरकुप्पी गांव के काला पत्थर मोड़ के समीप एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ है जिससे शव का शिनाख्त नहीं हो पा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जब स्थानीय लोग सो कर उठे तो उन्हे बीच सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में खबर जंगल के आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच हत्या के बिंदुओं पर भी कर रही है। मृतक का चेहरा इस कदर कुचला हुआ था कि उसकी पहचान कर पाना पुलिस और स्थानीय लोगों के लिए संभव नही हो पा रहा था।