गिरिडीह में महिला चौपाल आयोजित कर किया गया संगठन का विस्तार


गिरिडीह

गिरिडीह शहरी इलाके के कचहरी रोड स्थित होटल निखर में सोमवार को महिला चौपाल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर पुष्पा सिन्हा ने की। बैठक में जिला कमिटी का विस्तार किया गया। साथ ही नवनिर्वाचित महिलाओ को फूलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। इसके साथ ही बैठक में सदस्यता अभियान एवं होली मिलन के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई एवं नियमित मासिक बैठक आयोजित किया जाने का भी निर्णय लिया गया।

बता दें बैठक के दौरान सर्वसहमति से शालिनी वैश्यकियार को अध्यक्ष, आरती वर्मा व पुष्पा शक्ति को उपाध्यक्ष, तनुजा सहाय को महामंत्री, सुनीता शर्मा व कुसुम सिन्हा को मंत्री, संगीता वैश्यकियार व सपना राय को कोषाध्यक्ष, प्रीति भास्कर को संगठन मंत्री, रेखा मिश्रा व ललिता बरनवाल को मीडिया प्रभारी एवम डा पुष्पा सिन्हा व अधिकवक्ता कला सहाय को संरक्षक मंडल बनाया गया।
मौके पर नवनिर्वाचित महिला चौपाल की अध्यक्ष शालिनी ने कहा की महिलाओ की मजबूती हेतु यह बैनर काम करेंगी। महिलाओ को एक मंच मिल सके जिसमे वह अपनी हर तरह की समस्याओ को बेझिझक साझा कर सके इसके लिए जिला कमेटी का विस्तार किया गया है। महिला चौपाल में हर समाज व हर वर्ग की महिलाएँ सम्मिलित हैं जिनके द्वारा क़ानूनी, मेडिकल, घरेलू आदि समस्याओं के निराकरण के लिए भी कार्य किए जायेंगे। आने वाले महिला दिवस पर चौपाल का बात अब सिर्फ महिला सशक्तिकरण की ना हो, बात अब सशक्त महिला की हो का प्राण रहेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन को मज़बूत करने हेतु नगर व हर वार्ड में महिला चौपाल की समिति का गठन किया जाएगा एवं हर ज़िले एवं प्रखंडों में भी संगठन खड़ा किया जाने का प्रयास रहेगा। 
मौके पर सोना प्रकाश, पूनम बर्नवाल, सोनी कंधवे, किरण पांडेय, कुसुम सिन्हा, कनक सिंह, स्वप्ना राय, रेखा तरवे, रीना मंडल मोनिका देवी, आशा चौरसिया सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।