सरिया, गिरिडीह
सरिया थाना क्षेत्र के चौधरीडीह निवासी रामेश्वर पांडेय के साथ बिजली विभाग कर्मी ओर ग्रामीणों के साथ हुए झड़प व मुकदमे के खिलाफ मंगलवार को चौधरीडीह मंदिर परिसर में बैठक कर विजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान पीड़ित रामेश्वर पांडेय ने कहा कि बिजली विभाग कर्मी ने रविवार को मेरे घर मे तब पहुंचा जब हमारे घर मे कोई पुरुष नही था और घर के महिलाओं के साथ झड़प व मारपीट करने लगे जिसकी सूचना हमे मिली तो हम घर पहुंचे और देखा कि हमारी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार व गाली-गलौज किया और बिजली विभाग के एसडीओ के द्वारा बाल खींच कर मारा गया हैं जिसे देख ग्रामीण विरोध में उतरा जिसका लिखित आवेदन सरिया थाना को दिया गया हैं।
इन्होंने कहा कि प्रसाशन को एकतरफा वीडियो हाथ लगी हैं जबकि बिजली विभाग के द्वारा किये गए दुर्व्यव्यवहार का फुटेज स्किप कर एक पक्ष को ही दोषी साबित किया जा रहा हैं।
प्रसाशन एसडीओ का मोबाइल लेकर पूरा वीडियो को खंगाले ततपश्चात जो भी दोषी हो उसपर कार्रवाई करें।
इन्होंने कहा कि यदि प्रसाशन बिजली विभाग के दबाव में आकर एकपक्षीय कार्रवाई करेगी तो चौधरीडीह की जनता सड़को पर उतरने को बाध्य होगी।