साइबर अपराधियों का हैरतंगेज कारनामे, देवघर डीसी का सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर कर रहे हैं पैसों की मांग


देवघर

साइबर ठग सोशल मीडिया में फेक अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में इंस्टाग्राम पर देवघर डीसी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने डीसी के इंस्टाग्राम अकाउंट में उनकी तस्वीर भी लगा रखी है। पिछले दिनों फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उपायुक्त की फोटो लगाकर पैसे मांगने का मामला संज्ञान में आया। इसे लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को साइबर थाना में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। डीसी ने जिले के लोगों से साइबर ठगी से बचाव को लेकर सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की है। बताते चलें कि इससे पहले भी दो बार डीसी मंजूनाथ भजंत्री के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया जा चुका है। उन मामलों की भी जांच अभी चल ही रही है।