मांडर थाने का ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने किया औचक निरीक्षण




मांडर, रांची
रिपोर्ट : संजय प्रसाद

सोमवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची नौशाद आलम ने मांडर थाना का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन की जानकारी, कार्यालय अभिलेखों का बारी-बारी से अवलोकन, साथ ही पाँच वर्षों से लंबित कांडो की समीक्षा करते हुए, इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लंबित कांडों के निष्पादन करने के सख्त निर्देश दिए। थाना में जप्त किए गए वाहनों को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उसे ऑक्शन कराने, कैंपस के साफ-सफाई और थाने में आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी का समुचित व्यवस्था करने एवं आम लोगों से प्राप्त शिकायतों को त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिया। साथ ही आगामी रामनवमी, होली व शबे बरात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक करते हुए शांति पूर्वक त्यौहार संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक खलारी अनिमेष नैथानी, थाना प्रभारी चान्हो रंजय कुमार, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह व मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव उपस्थित थे।