गावां, गिरिडीह
गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 10 टीवी मरीजों के बीच पोषाहार किट का वितरण किया गया. कोडरमा सांसद सह राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा गावां प्रखंड के 10 टीवी मरीजों को गोद लिया गया है. जिसके बीच आज पोषाहार किट का वितरण किया गया है. सांसद प्रतिनिधि श्री राम यादव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री चाहते है यक्ष्मा मुक्त भारत बने इसको लेकर सभी सांसदों को अपने अपने क्षेत्रों के यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर उसे पोषाहार देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगले माह से हम लोग भी अलग से 5 मरीजों को पोषाहार का किट वितरण करेंगे. एसटीएस अजय भारती ने कहा कि सरकार मुफ्त में दवा दे रही थी. अब प्रधानमंत्री के द्वारा सांसदों को यक्ष्मा मरीजों को पोषाहार किट भी मुफ्त दिया जा रहा है. ताकि मरीज जल्द से जल्द ठीक हो सकें और भारत यक्ष्मा मरीजों से मुक्त हो सकें. उन्होंने कहा कि गावां प्रखंड में लगभग 100 से 150 यक्ष्मा मरीज है. अधिक से अधिक लोग यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर उसे पोषाहार किट का वितरण करें. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद, विशाल पांडेय, विशाल राणा, पूर्व जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी, ललित पांडेय, गंगा राणा, प्रमोद बरनवाल, अनिल कुमार, नुशरत प्रवीण, अशोक पंडित, अनिरुद्ध कुमार, समेत कई लोग उपस्थित थे.