डुमरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : प्रतीक बरनवाल (7209820540)
▪️ दूसरे राज्यों और विदेशों में झारखंड के प्रवासी मजदूरों की बढ़ती जा रही है मौत की संख्या
डुमरी थाना क्षेत्र के खांखी के एक मजदूर की मुम्बई के धारावी में बुधवार को आग के चपेट में आने से हो गयी है। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार खांखी निवासी मुमताज अंसारी का पुत्र इकबाल अंसारी (23) मुम्बई में कपड़े सिलाई का काम करता था। वह 1 सप्ताह पूर्व 16 फरवरी को मुंबई गया था। मृतक अपने पीछे गर्भवती पत्नी तबस्सुम खातून और 2 साल की मासूम बेटी नूझत प्रवीन को छोड़ गया है। सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली, फारूक अंसारी मृतक का ससूराल चीनो पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
सिकंदर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए सरकार एवं आमजन से मृतक के परिजनों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आए दिन झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है। ऐसे में राज्य सरकार को रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे मजदूरों का पलायन रोका जा सके।