20 से 24 फरवरी तक आयोजित श्री श्री मारुति नंदन महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी हुई पूरी



डुमरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : प्रतीक बरनवाल 

डुमरी प्रखंड अंतर्गत जामतारा पंचायत के बढ़ई टोला में 20 से 24 फरवरी तक आयोजित श्री श्री मारुति नंदन महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में है।
महायज्ञ को लेकर भव्य यज्ञ मंडप, आकर्षक पंडाल व साउंड की व्यवस्था की गई है। जबकि यज्ञ स्थल तथा आसपास के क्षेत्रों में व्यापक प्रकाश की व्यवस्था की गई है। वहीं पूरे क्षेत्र में महावीरी पताका लगाया गया है। 
बता दें 20 फरवरी दिन सोमवार को 151 महिलाओं एवं युवतियों द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। समस्त यज्ञ विधान आचार्य बिरेन्द्र पांडेय के सानिध्य में की जाएगी एवम प्रवचनकर्ता के रूप में युवा महंत श्री श्री 108 सीताराम शरण जी महाराज और लाडली शरण होंगे। वहीं यजमान के रूप में कैलाश मिस्त्री, मिथलेश मिस्त्री, बीरु मिस्त्री, नरेश मिस्त्री, मुन्ना मिस्त्री, सीताराम शर्मा, डोमन मिस्त्री, मुकेश शर्मा, दीलिप शर्मा, शंकर शर्मा और रवीन्द्र अग्रवाल शामिल होंगे। 
यज्ञ की संपन्नता में यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष ईश्वर विश्वकर्मा, सचिव डोमन शर्मा, पंसस अखिलेश राणा, शंकर ठाकुर, लक्ष्मण शर्मा, शंकर शर्मा, विजय शर्मा, राजू शर्मा, कैलाश शर्मा, गोलू कुमार, कृष्णा कुमार, जगरनाथ ठाकुर, दीपक यादव, हरि मिस्त्री, पप्पू ठाकुर, मनोज शर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, संजीव कुमार, रोहित कुमार, आरती देवी, रेणु देवी, मीना देवी, मुद्रिका देवी, नमीता देवी, ललीता देवी, देवकी देवी, पार्वती देवी, कलावती देवी, धनेश्वरी देवी, कुंती देवी आदि की सहभागिता है।