तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार
तिसरी के लोकाई थाना क्षेत्र के असुरहड्डी जंगल में अवैध उत्खनन के विरुद्ध वन विभाग ने शनिवार को छापेमारी किया। इस दौरान बैरल पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहे एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल समेत उत्खनन करने के कई सामानों को भी जब्त किया गया।
जानकारी देते हुए प्रभारी गावां वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी ने बताया कि उन्हें लगातार कई दिनों से असुरहड्डी जंगल में बैरल और ढीबरा के अवैध उत्खनन करने की जानकारी मिल रही थी। इसी कड़ी में शनिवार को गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान खनन स्थल से लोकाई थाना क्षेत्र के डुब्बा गांव निवासी रामस्वरूप कुमार पिता दरोगी कुमार को गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल समेत बैरल और ढीबरा के उत्खनन में प्रयोग किए जाने वाले कई औजारों को जब्त किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। जो भी लोग इस अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलिप्त है उन्हे चिन्हित कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कठोड़ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
मौके पर प्रभारी वन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी, उप वन परिसर पदाधिकारी सुनील हेंब्रम, वनरक्षी राजेंद्र प्रसाद, हीरा लाल पंडित, जिलाजित कुमार, पबिंद्र गुप्ता, बामशंकर वर्मा समेत कई वनकर्मी मौजूद थे।