Tisri: गांव के मध्य में धड़ल्ले से चल रही है देशी शराब की अवैध भट्ठियां



तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : दीपक कुमार 

तिसरी प्रखंड के मनसाडीह ओपी क्षेत्र के कुंडी गांव में इन दिनों अवैध शराब की भट्ठियां धड़ल्ले से चल रही है, जिससे लोगों के सेहत पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। हैरत की बात यह है कि यह शराब भट्ठियां गांव के मध्य में संचालित है और काफी समय से यहां महुआ शराब की चुलाई की जा रही है बावजूद यह पुलिस के कार्यवाई से दूर है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में दो मध्य आकर की शराब भट्ठियां हैं जिनसे प्रतिदिन शराब को बना कर न सिर्फ उक्त गांव के लोगों को बेचा जाता है बल्कि आस पास के इलाकों में भी सप्लाई किया जा रहा है। 
बता दें यह गांव तिसरी के सुदूरवर्ती इलाकों में मौजूद रहने के कारण और कच्चे मार्ग होने के कारण इस गांव में पहुंचना आसान नहीं होता है। जिस कारण यहां आसानी से पुलिस भी नहीं पहुंच पाती और शराब निर्माता इसका फायदा उठा कर धड़ल्ले से शराब की चुलाइ और सप्लाई करते हैं।