Nalanda : चार सदस्य टीम देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कराटे खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हुए रवाना



नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

नालंदा के 4 सदस्य टीम देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कराटे खेल प्रतियोगिता मैं भाग लेने के लिए मंगलवार को रवाना हुए। यह प्रतियोगिता 21 से 24 सितंबर तक देहरादून के परेड ग्राउंड इंदौर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। 

इस प्रतियोगिता में एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के तीन खिलाड़ी मुस्कान कुमारी, ब्यूटी कुमारी एवं वंश कुमार महतो बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं इस संस्था के संस्थापक एवं मुख्य प्रशिक्षक राकेश राज बिहार टीम कोच के रूप में शामिल होंगे। 

इस मौके पर एकेडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स जोन के अध्यक्ष डॉ रविचंद्र कुमार, निदेशक संजय कुशवाहा, प्रबंध निदेशक रौशन कुमार, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, सहायक प्रशिक्षक संध्या रानी एवं अन्य कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी।