गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदहा गांव के तीन युवकों को सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करना महंगा हो गया.
तस्वीर वायरल होते ही गोपालगंज जिले की पुलिस सक्रिय हो गयी और सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले तीन युवकों कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदहा गांव के प्रिंस यादव, विनय यादव और रंजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
इसके साथ ही उनके पास से दो लाइसेंसी बंदूक और छः जीवित कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इनके लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जा रही है.