गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
कुचायकोट थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव के पास एन एच 27 पर 95 पीस शराब के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. तदुपरान्त उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया .
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाने की पुलिस की एक टीम मंगलवार की देर शाम गश्ती मे निकली थी . इसी दौरान थाना क्षेत्र के बेलबनवा गांव के पास एन एच 27 पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को रोककर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 95 बोतल प्रतिबंधित शराब बरामद किया.
पुलिस ने बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटहरिया गांव निवासी अवधेश है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी कर उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया.