भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के इस्मालपुर प्रखंड में एक व्यक्ति की गंगा में डूबने से मौत हो गई है. मृत व्यक्ति की पहचान इस्मालपुर पश्चिमी भिट्ठा के योगेंद्र हरिजन पिता सुमर हरिजन के रूप में हुआ है.
मृतक के विषय में स्थानीय मुखिया अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि देर रात्रि लगभग 2 बजे के करीब अपने ही घर के बगल के स्पर संख्या 1 के नोज पर नित्य क्रिया करने के लिए गंगा किनारे शौच करने को गया था. अनबैलेंस होने से गहरे पानी में गिर गया. तैरने नहीं आने के कारन गंगा में डूबने से मौत हो गई. जब सुबह 4 बजे ग्रामीण शौच करने जाने लगा तोह ग्रामीणों द्वारा देखा गया की गंगा किनारे एक व्यक्ति का शब पड़ा है.
मृतक अपने जीवन यापन के लिए शादी पार्टी में ढोल बाजा बजा के अपना जीवन यापन करता था. इनके परिवार में चार पुत्र चारो पुत्र प्रदेश में काम करता है. जब इस घटना की जानकारी परिवार वाले को मिला तोह घर में मातमी सन्नाटा पसर गया. स्थानीय मुख्या द्वारा इस्माइलपुर अंचलाधिकारी और स्थानीय थाना को दे दिया गया है.