Bhagalpur : विक्रमशिला सेतु से एक अधेड़ ने गंगा नदी में लगाई छलांग, पांच लोगों ने गंगा में बहता देख उसे नदी से निकाला



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर के विक्रमशिला सेतु से एक अधेड़ ने गंगा नदी में छलांग लगा दी जिसके बाद वह तेज धारा में बहता चला जा रहा था कुछ दूर जाने के बाद इंग्लिश गाँव के समीप गंगा नदी में बहता देखकर चार पांच लोग गंगा में घुसकर घेरकर उसे गंगा से बाहर निकाला। 

अधेड़ की पहचान पूर्णिया के रुपौली निवासी रामानंद मुनि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से तंग आकर वह आज रुपौली से भागलपुर पहुंचे और विक्रमशिला सेतु से छलांग लगा दी। 

इधर घटना की सूचना पर एसडीओ धनन्जय कुमार के आदेश पर एसडीआरएफ की टीम को सबौर सीओ ने मौके पर भेजा इससे पहले ही ग्रमीणों ने तैरकर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।