Bhagalpur: जिले में डेंगू मचा रहा अपना कहर, सैकड़ो की संख्या में मायागंज अस्पताल पहुंचे अपने डेंगू का रिपोर्ट लेने डेंगू के मरिज, एक ही काउंटर रहने के चलते लोगों को हो रही परेशानी



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर जिला में डेंगू से बचाव के लिए नगरनिगम व जिला प्रशासन के उपाय न काफी साबित हो रही है.जिला में डेंगू अपना कहर इस प्रकार बरपा रहा है कि अभी तक 4 लोग अपना जान गवा चुकी हैं.हलाकि सरकारी रिकॉर्ड में एक ही व्यक्ति के मरने की रिकॉर्ड हैं. लेकिन कुछ व्यक्ति के प्राइवेट में भी इलाज के दौरान मौत की बात कही जा रही हैं. जिला में डेंगू अपना पांव लगातार तेजी से पसार रहे हैं. डेंगू के मरीज सैकड़ो के पार हो चुके हैं।

सदर अस्पताल मायागंज अस्पताल में जितने भी बेड बनाए गए थे, वह सभी फूल हो चुके हैं। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में अपने डेंगू के रिपोर्ट को लेने के लिए सैकड़ो लोग काउंटर में खड़े दिखे कई मरीज तो सुबह से लाइन में लगे रहे हैं. उनका रिपोर्ट 6 घंटे 7 घंटे बाद मिला लोग काफी परेशान दिखे उसका सिर्फ और सिर्फ कारण यह था कि इतने बड़े अस्पताल में सिर्फ एक काउंटर बने थे. 

एक तरफ चिलचिलाती उमस भरी गर्मी और दूसरी तरफ सैकड़ो की संख्या में मरीजों की लाइन लोग काफी परेशान दिख रहे थे वहीं मरीजों से जब पूछा गया तो उनका कहना हुआ सिर्फ एक काउंटर बनाया गया है. जिसके चलते इतनी परेशानी हो रही है अगर दो-तीन काउंटर रहता तो शायद यह परेशानी नहीं होती हम लोग डेंगू बीमारी से पीड़ित है अपना रिपोर्ट लेने आए हैं।