Bhagalpur: अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन का किया पुतला दहन, कहा- दोषियों को संरक्षण देना बंद करो अन्यथा होगा आंदोलन



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

सेंट जोसेफ की नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में एबीवीपी ने मंगलवार को विरोध जताया था। कार्यकर्ता स्कूल के प्रिंसिपल फादर अमल राज का पुतला दहन करने के लिए पहुंच गए। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो ललमटिया थाना अध्यक्ष नाथनगर थाना अध्यक्ष विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए और छात्र नेता कुणाल पांडे और हर्ष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उन्हें मजिस्ट्रेट की मदद से छोड़ भी दिया गया।

इस बाबत आज सेंट जोसेफ स्कूल में छात्राओं के साथ दुष्कर्म के प्रयास के विरोध में दोषियों के संरक्षणकर्ता पर कार्रवाई की मांग एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर इकाई द्वारा स्थानीय खलीफाबाग चौक पर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया।
 
प्रदर्शनकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कार्यों का सॉफ्टवेयर पर कहना है कि पुलिस अपना काम नहीं करके स्कूल प्रबंधन से मोटा रकम लेकर गुंडागर्दी कर रही है। हम लोग भागलपुर में इस तरह यहाँ की बेटी के स्मिता पर आंच नहीं आने देंगे। जो दोषी है उसपर जल्द कार्रवाई हो, इसको लेकर आज हम लोगों ने पुतला दहन किया। इस पुतला दहन कार्यक्रम में दर्जनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।