सरिया, गिरिडीह
रिपोर्ट : राज रवानी
सरिया क्षेत्र के बाल्हेडीह में बरसोती नदी पर बाल्हेडीह-चौबे पथ पर मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत बननेवाले पुल का शिलान्यास शुक्रवार को बिधायक विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 से 2019 तक इस क्षेत्र में डबल ईंजन की सरकार वाली पार्टी के बिधायक व सांसद रहे ,उसके बाद भी वे विकास को गति नहीं दे सके,बिकास बाधित रहा ।
एक बार फिर जनता ने 2019 में हमपर विश्वास जताया, मुझे चुनाव जिताया, उसके बाद दो साल तो कोरोना के कारण विकास कार्य नहीं हो पाया ,इसके पश्चात जैसे ही स्थिति सामान्य हुआ मैंने क्षेत्र में विकास को गति देना शुरु किया,बगोदर विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड बगोदर-सरिया-बिरनी में हमने सडक,पुल,पुलिया का जाल बिछाया गया। यह पुल बनने पर महिलाएँ, बुजर्गो ओर बच्चों का उत्साह सबसे अधिक देखने को मिलता है। क्योंकि पुल से दो रास्ते नही बल्कि पूरे इलाके को जोड़ता है।
उन्होंने कहा कि लोगो मे हर्ष का माहौल है क्योंकि पूरे सरिया क्षेत्र के लोगो को चौबे रेलवे स्टेशन स जोड़ेगी। यह पुल तीनो जिले गिरिडीह,कोडरमा ओर हजारीबाग को जोड़ेगी। जिससे तमाम सरिया क्षेत्र के लोगो को इसकी सुविधा मिलेगी। इन्होंने कहा कि बाल्हेडीह पुल के बाद राजदाहधाम बराकर नदी पर पुल, बरवाडीह में पुल का शिलान्यास होगा ,वहीं क ई महत्वपूर्ण सडकों का भी शिलान्यास किये जाने की बात कही । इन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से गिरिडीह जिले के बाल्हेडीह, करनोडीह,अमनारी, नगरकेशवारी ,घुठियापेसरा समेत दर्जनों गांवों को हजारीबाग व कोडरमा जिला के दर्जनों गांवों को आपस में जोडेगा ।
कार्यक्रम में चौबे के जिला परिषद सबिता सिंह,उपप्रमुख रामदेव यादव,मुखिया लखिया देवी,पंसस अनिता देवी, माले प्रखंड सचिव भोला मंडल,उपमुखिया शंकर यादव, पवन महतो,लक्ष्मण मंडल, केदार मंडल, मुरली दास,रामा सिंह,जिम्मी चौरसिया, कुश कुशवाहा, राहुल मंडल, बद्री यादव,महेन्द्र मंडल,सदानंद मंडल, रामजी राणा,नागेश्वर मंडल, कोलेश्वर यादव, मनि मंडल, रामकिशुन मंडल,अमन पाण्डेय,कोलेश्वर यादव, दिलीप यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे ।