नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि के पिता श्री राम प्रसाद का पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे अपने पीछे तीन पुत्र और दो पुत्री के साथ नाती पोते से भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
दरअसल स्वर्गीय श्री राम प्रसाद नालंदा जिले के अस्थामा प्रखंड अंतर्गत नोआवां पंचायत के चुल्हारी गांव के रहने वाले थे। वे बिहारशरीफ के चौक पर बर्तन का व्यवसाय करते हुए अपने पुत्र पुत्री को उच्च शिक्षा देकर शीर्ष पर पहुंचाया ।
उनके निधन की खबर सुनते ही उनके आवास पर अधिकारी पदाधिकारी इष्ट मित्र, परिवार और ग्रामीणों की अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी । उनका अंतिम संस्कार बाढ़ के उमानाथ में किया जाएगा। उनके निधन पर सभी लोगों ने गहरा शोक जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से कामना की।