Gopalganj: कुचायकोट थाना की पुलिस ने एक एक्स यू वी कार से भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले की कुचायकोट थाने की पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान एसक्यूवी कार से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. इसके साथ ही दो शराब तस्करों को भी दबोच लिया. यह शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर के लिए लायी जा रही थी. पुलिस की यह कारवाई कुचायकोट के बलथरी चेकपोस्ट पर की गई.

सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक एसक्यूवी कार से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर कुचायकोट के भठवा ओभर ब्रिज के समीप से गुजर रही एक एसक्यूवी कार को रोक कर जब तलाशी ली गयी ,तो उसमें 325 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. दो शराब तस्कर भी धरे गए. गिरफ्तार शराब तस्करों में अनुराग कुमार और संदीप कुमार शामिल हैं.

बताया गया कि यह शराब हरियाणा से मुजफ्फरपुर के लिए लायी जा रही थी. गिरफ्तार दोनो शराब तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.