गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
जिले के कुचायकोट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नौका सेमरा के नए विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया. कुचायकोट प्रखंड के बीआरपी,स्थानीय मुखिया, तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विद्यालय भवन का विधिवत शुभारंभ किया.
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीआरपी जितेंद्र राय ने कहा की बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावकों का सहयोग भी जरूरी है .अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि वह बच्चों के क्रियाकलाप और पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान दें . उन्होंने कहा कि नए प्रांगण में निर्मित विद्यालय भवन में विद्यालय का संचालन शुरू हो जाने से बच्चों को काफी सहूलियत होगी .
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय मुखिया विक्रम राम ने विद्यालय निर्माण के लिए अपने निजी भूमि का दान करने वाले स्वर्गीय शिवपूजन भगत के पुत्र प्रेमचंद कुशवाहा ,भरत कुशवाहा और लक्ष्मण कुशवाहा को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार प्रधान ने उपस्थित अतिथियों का फूल माला तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. वहां उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय में संचालित बच्चों से जुड़ी योजनाओं तथा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए मनोज राय ने कहा कि विद्यालय के बेहतर संचालन में अभिभावकों का भी सहयोग अपेक्षित है .विद्यालय भवन से लेकर प्रांगण की रखरखाव तथा इसकी देखभाल में शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी सहयोग रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि नया विद्यालय भवन पोषक क्षेत्र के नजदीक बन जाने से अब बच्चों को दूर स्कूल में नहीं जाना पड़ेगा.
संबोधन से पूर्व स्थानीय मुखिया विक्रमा राम, बीआरपी जितेंद्र नाथ राय, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भरत वर्मा तथा भूमिदाताओं ने फीता काटकर विद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर नगनारायण ,अनिल कुमार ,नूतन शाही ,रंजू देवी ,रजनी कुमारी ,प्रदीप सिंह, रंजन सिंह समेत तमाम शिक्षक पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य लोग मौजूद रहे.