Gopalganj: इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी - प्रमोद कुमार पटेल


गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 
 
इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी. उक्त बातें जदयू के प्रदेश महासचिव सह गोरेयाकोठी विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने जदयू के कार्यक्रम ' ग्राम संसद सद्भाव की बात ' में ख्वाशपुर पंचायत में जनता को संबोधित करते हुए कही. 

उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की एकजुटता के सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास अब रंग लाने लगा है . प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि देश में नीतीश कुमार हीं एकमात्र नेता है जिनकी स्वच्छ छवि है बेदाग चेहरा है.

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने लोकतंत्र को बचाने के लिए जिन उद्देश्यों से विपक्षी एकता के निमित्त पहल किया था , अब वह उद्देश्य सफल होते दिख रहा है. मुंबई में आयोजित होने वाली इंडिया गठबंधन के तीसरी बैठक में कुछ तय होने की उम्मीद है.

देश में अगर कोई नरेंद्र मोदी को सीधी टक्कर देने वाला नेता है तो वह एकमात्र नीतीश कुमार ही हैं. जनता दल यूनाइटेड की एक-एक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव मिशन 2024 पीएम नीतीश कुमार को बनाने के लिए जी जान से संगठन की मजबूती में लगे हुए हैं. 

मौके पर प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, प्रखंड संगठन प्रभारी हरे राम कुशवाहा, पंचायत संगठन प्रभारी पान मोहम्मद, मेवालाल राम, वाल्मीकि राम, वाल्मीकि राम, संतोष राम सरोज राम, मनोज कुमार यादव, रामनाथ राम, शिव कुमार राम, वीरेंद्र प्रसाद, मोहम्मद अब्बास, बबन कुमार, रविंद्र कुमार, दरवेश राम, प्रभावती देवी, लाल मुनी देवी, प्रियंका कुमारी, ममता देवी सहित सैकड़ो उपस्थित थे.