Bhagalpur: ग्राम सांसद को लेकर जद(यू) ने चलाया राज्यव्यापी अभियान, किया सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 


जनता दल (यू ) का राज्य व्यापी अभियान ग्राम संसद सद्भाभ की बात में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा का आयोजन जिला भागलपुर के सबौर प्रखण्ड अर्न्तगत ग्राम पंचायत रजन्दीपुर में महंत टोला बाबूपुर मंदिर प्रांगण में, ग्राम पंचायत फतेहपुर में संजय कुमार यादव घर के निकट, ग्राम पंचायत फरका के ग्राम इंगलिश में मिलन चौक के निकट मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का अयोजन कर किया गया।
               
बैठक की अध्यक्षता रजन्दीपुर में पंचायत अध्यक्ष भैरव कुमार के द्वारा किया गया। फतेहपुर पंचायत में अध्यक्षता प्रखण्ड महासचिव अभिषेक कुमार द्वारा किया गया एवं फरका पंचायत में बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र राय के द्वारा किया गया।
    
बैठक में मुख्य रुप से जिला महासचिव सह सोशल मीडिया सेल के संयोजक श्री रविश रवि जी , प्रखण्ड अध्यक्ष श्री ब्रजेश कुमार सिंह जी ,प्रखण्ड प्रभारी श्री दिवाकर सिन्हा जी ,प्ररवण्ड उपाध्यक्ष श्री मुनील कुमार यादव जी, किसान प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह जी ,प्रखण्ड महासचिव श्री राजदेव पासवान जी ,प्रखंड सचिव श्री फुदो कुमार जी, प्रखण्ड सचिव विवेकानंद जी ,जदयू नेता सत्यजीत कुमार यादव जी,श्री जितेन्द्र कुमार जी ,जदयू के सक्रिय साथीगण ,पदाधिकारी गण एवं तीनों पंचायत की ग्रामीण जनता शामिल रही।
     
वहीं सबौर प्रखण्ड के अर्न्तगत सभी 14 पंचायत अध्यक्षों ,पंचायत प्रभारीयों ,प्रखण्ड प्रभारी ,विधान सभा प्रभारी ,प्रमण्डल प्रभारी ,जिला अध्यक्ष भागलपुर ,जदयू के जदयू के पदाधिकारीयों ,सक्रिय जदयू के कार्यकर्त्ता साथी एवं ग्रामीण जनता को सहयोग एवं मार्गदर्शन से सफलता पूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।