Bhagalpur: महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामफल मंडल के शहादत दिवस के अवसर पर जिला जनता दल यूनाइटेड और अखिल भारतीय धानुका महासंघ ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

आज महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामफल मंडल के शहादत दिवस के अवसर पर जिला जनता दल यूनाइटेड भागलपुर के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 
इस श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में पार्टी के जिलाध्यक्ष, सभी वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश के पदाधिकारीगण, जिला कमिटी के सदस्य, विभिन्न प्रकोष्ठ के साथी एवं दर्जनों सहयोगी मौजूद थे। अमर शहिद रामफल मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए। यह जानकारी जिला जनता दल यूनाइटेड भागलपुर इकाई के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती ने दी।

वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय धनुक उत्थान महासंघ के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी अमर शहीद रामफल मंडल को श्रद्धांजलि दी ,सबों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी साथ ही लोगों ने उनकी गुमनामियत को उजागर करने की बात कही वहीं अखिल भारतीय धानुक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल ने कहा उन्हें राजकिय सम्मान नहीं दिया गया यह काफी दुखद बात है हम लोग इसकी निंदा करते हैं।