Bhagalpur: राशन डीलर पर अपराधियों ने चलायी गोली, हुए घायल, जांच में जुटी पुलिस



भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर के ललमटिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक पर अपराधियों ने भतोड़िया के राशन डीलर दयानंद यादव पर बुधवार की रात आठ बजे गोली चला दी. गोली डीलर के कनपट्टी को छूकर निकल गयी. 

जानकारी के अनुसार वे पंखा ठीक कराने के लिए दुकान पर बैठे थे, तभी अपराधी वहां पहुंचे और गोली चला दी. उनके चेहरे व कनपट्टी पर हल्का जख्म हुआ है. सूचना मिलते ही ललमटिया पुलिस पहुंची और उन्हें इलाज के लिए मायागंज ले गयी. जानकारी के अनुसार उनका वर्षों से जमीन विवाद गांव के ही कुछ लोगों से चल रहा है. गोलीबारी में जिब्राइल नाम के अपराधी का नाम सामने आया है. वो पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है और हाल में ही बाहर आया है. 

जानकारी ये भी है कि दयानंद की हत्या के लिए लाखों रुपये में सुपारी दी गयी थी. दयानंद यादव पर पिछले वर्ष भी जानलेवा हमला हुआ था. बदमाशों ने उन्हें कंझिया चौक के आसपास गोली मार दी थी. हालांकि, वे बाल-बाल बच गये थे. सूचना पाकर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे. ललमटिया थानेदार हरेंद्र कुमार ने बताया कि दयानंद यादव पर गोली चलायी गयी है, वो खतरे से बाहर हैं. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.