▪️नाथनगर मोमिनटोला स्थित विद्यालय में भी किया कंप्यूटर का उद्घाटन, कहा- आधुनिक शिक्षा है जरूरी
भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले के नाथनगर थाना स्थित जामा मस्जिद लेन चंपानगर में तकरीबन 15 से 17 दुकान जलकर राख हो गए। सभी कमाने खाने वाले लोगों की पूंजी जल गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी दुकानों को मिलाकर तकरीबन 25 से 30 लाख रुपए की क्षति हुई है।
वहीं आज सभी पीड़ित दुकानदारों से मिलने भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा चंपानगर पहुंचे और लोगों को जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही। साथ ही विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द मुआवजा मिलेगा तभी सभी पीड़ित दुकानदार फिर से अपना व्यवसाय शुरू कर पाएंगे और अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएंगे। कहा कि आग कैसे लगी यह तो अभी तक निश्चित रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह बड़ी दुखद घटना है कि 15 से 17 दुकानदारों की रोजी-रोटी एक झटके में जलकर राख हो गई। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन लोगों की दुकान फिर से लग जाए यही उम्मीद करता हूं।
वहीं दूसरी ओर विधायक अजीत शर्मा नाथनगर मोमिन टोला स्थित विद्यालय पहुंचे, जहां कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं थी। ना ही कंप्यूटर की पढ़ाई हो रही थी। आज वहां कंप्यूटर की व्यवस्था करवा कर इसका विधिवत उद्घाटन विधायक अजीत शर्मा ने किया और कहा कि आज के आधुनिक युग में बिना कंप्यूटर के शिक्षा के सारा शिक्षा अधूरा है। वहीं भाजपा पर तंजी कसते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिम क्षेत्र में कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं कराना चाहते, यह कहीं से सही नहीं है।