गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी के निर्देश के आलोक में सूचना एवं जन संम्पर्क पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार, डॉ० अशोक कुमार एमओआईसी सदर पी.एच.सी. गोपालगंज, डॉ० विवेक प्रसाद मेडिकल ऑफिसर सदर पी.एच.सी. एवं राजू कुमार पासवान हेल्थ एवं सेनेटरी निरीक्षक द्वारा सदर अस्पताल के सामने चल रहे नर्सिंग होम की जॉंच की गई.
नर्सिंग होम में पर्याप्त कागजात नहीं प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण दो नर्सिंग होम सेंटर एवं एक पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया गया है. जांच के कारण कई नर्सिंग होम के संचालक सेंटर बंद कर गायब हो गए. जॉंच टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि यह छापेमारी लगातार चलती रहेगी.