Gopalganj: जिले में तीन कांडों के वांछित अभियुक्त को फुलवरिया थाने की पुलिस ने किया गिरफतार



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले के तीन कांडों के वांछित अभियुक्त संतोष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. संतोष यादव को पुलिस अर्से से तलाश रही थी.
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संतोष यादव के विरूद्ध फुलवरिया थाना कांड संख्या 234/2023, 226/2023, 522/2022, 274/2019 दर्ज है तथा पुलिस को लम्बे समय से उसकी तलाश थी. फुलवरिया थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद को गुप्त सूचना मिली कि तीन कांडों का वांछित संतोष यादव अपने गांव फुलवरिया थाना के मदरवानी में छिपा हुआ है.
  
सूचना मिलते थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद सिपाही प्रभाकर कुमार, गुड्डू कुमार, हरिलाल चौधरी पुलिस बल के साथ मदरवानी पहुंच कर संतोष यादव को दबोच लिया. संतोष यादव जिले का कुख्यात शराब माफिया है, जिसे आज मंडलकारा चनावे भेज दिया गया है.