Gopalganj : जिले में अपराध की योजना बनाते तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जमसड़ में अर्ध निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र के पास छापेमारी की जहां तीन लोग अपराध की योजना बनाते हुए पकड़े गए.
 
इन अपराधियों के पास से पुलिस को एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है तथा इनके तीन मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में नेहाल अंसारी, सैफ अंसारी तथा इमरान अंसारी तीनों जमसड़ गांव के शामिल हैं.
 
पुलिस इनके अन्य अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है. पूछताछ करने के बाद इन तीनों अपराधियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.