Giridih: सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने किया कार्रवाई का मांग, कहा आदेश के बावजूद हो रहा बाउंड्रीवाल का काम




गिरिडीह

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलडीहा में कुछ भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन को हड़प कर इसमें बाउंड्रीवाल निर्माण कराने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इसे लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सरकारी जमीन पर वह लोग पूर्वजों के समय से खेलते आ रहे हैं। इसमें कुछ जमीन उनकी पैतृक संपत्ति भी है। इसे स्थानीय भू माफियाओं द्वारा कब्जा का बाउंड्री कराया जा रहा है। 

साथ ही उन्होंने बताया कि इसे लेकर उनके द्वारा पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके आलोक में सरकार के अवर सचिव ने गिरिडीह जिला प्रशासन को जांच कर कार्यवाई करने को कहा था। किंतु अब तक कुछ भी कार्यवाई नहीं की गई है। उल्टा भू माफियाओं द्वारा उन पर ही झूठे मुकदमे कर उन्हे फंसाया जा रहा है। 

उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब निर्माण कार्य रोकते हुए कार्यवाई करने की मांग की है। मौके पर मो साहेबान, मो हासनैन, मो शमशेर, मो वसीम, मो प्रिंस, मो अरमान, मो महताब समेत दर्जनों मौजूद थे।