गिरिडीह
केंद्र सरकार द्वारा लगातार खाद सामग्री में हो रही वृद्धि एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज करवा कर दो वर्ष की सजा दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली के नेतृत्व में शहर के टावर चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
मौके पर जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि केंद्र सरकार की दोहरी नीतियों के वजह से आज देश में महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है। जिससे देश की आम जनता गरीब, मजदूर, किसान महंगाई से पूरी तरह से त्रस्त है और मोदी जी सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए देश की जनता पर महंगाई की बोझ डालने का काम कर रहे हैं।
साथ ही कहा कि आज खाद सामग्री में इतनी आग लगी हुई है टमाटर 150, हरी मिर्च 250, अदरक 300 रुपए किलो के करीब पहुंच चुकी है और रसोई गैस लगभग 1200 पहुंच चुकी है। लेकिन किसी भी भाजपा नेता ने इस पर किसी तरह से मुंह तक नहीं खोला है।
मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव सुलेमान अख्तर , विचार मंच के जिला अध्यक्ष पोरेश मित्रा, गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अली, जिला महासचिव रामानंद कुशवाहा,जिला महासचिव शाकिब अहमद ,जिला सचिव इमामुद्दीन अंसारी, गिरिडीह विधानसभा अध्यक्ष सहनवाज कुरैसी, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष नाजिर अंसारी, राज चंद्रवंशी, हनी खान, संजू खान समेत कई लोग मौजूद थे।