Giridih: डुमरी में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


 
गिरिडीह

डुमरी उपचुनाव की घोषणा होने में जहां अभी कुछ ओर समय बाकि है, वहीं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद हेमंत सरकार ने स्वर्गीय मंत्री की पत्नी को डुमरी से उपचुनाव लड़ाने का निर्णय लेते हुए उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है। इस बीच 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का डुमरी में संभावित एक दिवसीय कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसमें वे करीब सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के साथ ही परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे।

इसी एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने डुमरी समेत कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार, डीडीसी शशिभूषण मेहरा समेत कई अधिकारी शामिल थे। इस दौरान डीसी ने हर विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा की जिनके योजनाओं का आधारशिला रखा जाना है और नए योजनाओं का उद्घाटन होना है वो गुरुवार से तैयारी में जुट जाएं। जबकि कृषि पशुपालन विभाग के अधिकारियों को लाभुको के सूची को अपडेट करने का निर्देश दिया।

सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चॉपर 19 जुलाई को डुमरी के झारखंड कॉमर्स कॉलेज में लैंड होगा। वहां से मुख्यमंत्री डुमरी के केबी सहाय कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। जहां डुमरी में बनने वाले कई ग्रामीण सड़को, पुल और पुलिया का उद्घाटन करने के साथ ही लाभुको के बीच कृषि, पशुपालन विभाग के साथ ग्रामीण पीएम आवास योजना का चाभी का वितरण कर सकते है।