Gawan: मुखिया ने स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति और स्कूल के मरम्मत को ले बीईईओ को दिया आवेदन



गावां, गिरिडीह 

गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ पंचायत के मुखिया गुरुसहाय रविदास ने गावां बीईईओ तितुलाल मंडल को लिखित आवेदन देकर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सेरुआ सिमर में शिक्षक की नियुक्ति की मांग की है। 

दिए आवेदन में उन्होजे कहा कि उक्त विद्यालय में सौ से अधिक बच्चें पढ़ने आते हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए एक ही शिक्षक विद्यालय में हैं। शिक्षक की कमी के कारण बच्चों को पढ़ाई नहीं हो पा रही है। 

साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल का छत भी पूरी तरह जर्जर हो गया है, जिसका मरम्मत करवाना बहुत जरूरी है, नही तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। स्कूल के बाहर बाउंड्री वॉल भी नहीं किया गया है। 

बाउंड्री वॉल नहीं रहने से सामने से गुजरी सकरी नदी में बरसात के दिनों में बच्चों की गिराने की आशंका रहती है। उन्होंने बीईईओ से जल्द से जल्द स्कूल की मरम्मत, एक शिक्षक की नियुक्ति और बाउंड्री वॉल का निर्माण का मांग किया है।