Bhagalpur: ट्यूशन पढ़ाने के क्रम में छात्रा से हुआ था शिक्षक को प्यार, शादी के बाद लड़की को मिला धोखा, दे दी फंदे से झूल कर अपनी जान



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

▪️प्यार इश्क और धोखा में एक युवती की गई जान

प्यार, इश्क और धोखा में एक युवती ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कहने को तो गुरु शिष्य का रिश्ता काफी पवित्र होता है, लेकिन कलयुगी शिक्षक ने एक छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया, उसे प्रलोभन दिया और शादी कर ली। शादी के एक महीने बाद उसे धोखा भी दे दिया। तंग आकर युवती ने फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गौरतलब हो कि दोनों युवक-युवती रिश्ते में गांव की हैसियत से दूर के रिश्ते से भाई-बहन भी लगते थे। 

ताजा मामला भागलपुर के कहलगांव एनटीपीसी सलेमपुर का है, जहां पिता शंभू राम व माँ पूनम देवी की 21 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी और कस्बा गांव का रहने वाला राजेंद्र राम का 26 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र कुमार की शादी 1 महीने पहले हुई थी। लड़के के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे, इसलिए लड़की को ससुराल नहीं आने दिया गया। वहीं लड़के धर्मेंद्र ने कहा जब मां पिताजी मान जाएंगे तभी मैं तुम्हें ससुराल ले जाऊंगा। 1 महीने बीत गए, लेकिन वह लड़की को अपने ससुराल नहीं ले गया। मोबाइल पर दोनों की कहासुनी हुई और युवती ने अकेला घर पाकर अपने मां के घर में फंदे से झूल कर दोपहर एक बजे 6 जुलाई को फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

गौरतलब हो कि शिवानी धर्मेंद्र से ट्यूशन पढ़ा करती थी। इसी दौरान दोनों में आंखें चार हुई और यह प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि शादी करने को दोनों तैयार हो गए। दोनों ने यह भी नहीं सोचा कि हम दोनों गुरु शिष्य हैं और गांव की हैसियत से भाई बहन भी लगते हैं। दोनों की शादी लड़की वालों ने एक मंदिर में करा दी, लेकिन लड़के वाले शादी से इंकार कर रहे थे। मामला यहीं पर नहीं थमा दहेज के लिए भी लड़के वालों ने डिमांड करना शुरू कर दिया। इन सब बातों से तंग आकर युवती ने अपने मायके में फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

वही शिवानी की मां पूनम देवी ने बताया की मेरी बेटी उस लड़के से कई वर्षों से प्यार करती थी और गांव में भी यह चर्चा का विषय बन गया था, इसलिए हम लोगों ने दोनों की शादी मंदिर में करा दी। लेकिन मुझे क्या पता था कि इसका पति धोखेबाज निकलेगा। इस युवक के धोखा देने के चलते मेरी बेटी का यह हाल हुआ है। मुझे इंसाफ चाहिए। 

गौरतलब हो कि लड़की कहलगांव कॉलेज में ही बीए पार्ट 2 की छात्रा है और लड़का ट्यूशन पढ़ाकर अपना जीवन यापन करता है। वही लड़की अपने परिवार में अकेली बहन थी, जिसके दो भाई हैं। दोनों पंजाब में मजदूरी करते हैं। वही पिता शंभू राम के काम का कोई निश्चित नहीं है और मां पूनम देवी एनटीपीसी के दुकान में काम करती है। मृत युवती की मां ने कहलगांव एनटीपीसी थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भी कराया। वही मृत युवती शिवानी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।